हार्डवेयर चौक से औद्योगिक क्षेत्र-सेक्टर 24, फरीदाबाद तक सड़क की दयनीय हालत को लेकर निगम कमिश्नर गरिमा मित्तल से मिला लघु उद्योग भारती फरीदाबाद का प्रतिनिधि मंडल।
कल दिनांक 20.07.2021 को लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद के प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त, एमसीएफ, डॉ गरिमा मित्तल जी से मुलाकात की जिसका प्रतिनिधित्व श्री संजय अरोड़ा जी ने किया, जो न केवल हमारे विशेष आमंत्रित हैं, बल्कि हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा एफएमडीए (फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सदस्य मनोनीत हुए हैं।
हमने हार्डवेयर चौक से औद्योगिक क्षेत्र-सेक्टर 24, फरीदाबाद तक सड़क की दयनीय व शोचनीय दशा एवं इसकी कनेक्टिविटी के मुद्दे पर चर्चा की।
उन्होने धैर्यपूर्वक हमारी बात सुनी और तुरंत एसई, श्री ओम बीर को निर्देश देते हुए इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर लेने के लिए कहा और एलयूबी प्रतिनिधिमंडल को इसके अनुपालन के लिए आश्वासन दिया।
इस दोरान श्री अरुण बजाज, श्री. रवि भूषण खत्री, श्री. संजय अरोड़ा, श्री आर.के. गुप्ता, श्रीआर.के. चावला और श्री सुरेंद्र जांगड़ा जी मौजूद रहे।