हार्डवेयर से लेकर प्याली चौक की सड़क को बनवाने के लिए अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक मिला हूँ लेकिन नगर निगम भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही करता।
Mukesh mondal-एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि हार्डवेयर से लेकर प्याली चौक तक के रास्ते को लेकर वह लगातार निगम के अधिकारियों को लिखते रहे है। अगर यह सड़क बन गई होती तो एक युवक की दुर्घटना में मौत न होती। हादसे के बाद से उनका दिल काफी दुखी है। कि सड़क खराब होने से एक युवक जिसकी अभी अभी नौकरी लगी थी। और वह अपनी मां का इकलौता जीने का सहारा भी था। और वह हादसे में जान गवा बैठा। नीरज शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा में घुसने के दो ही रास्ते हैं। एक बल्लभगढ़ विधानसभा का हिस्सा है दूसरा बडख़ल विधानसभा का। दोनों को ठीक करने को लेकर मैं लगातार अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक मिला हूँ लेकिन नगर निगम भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है, इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।