हिंदुस्तान में कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 4000 पार।
दुनिया भर में कोरोना वायरस के 12.73 लाख से मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से 69400से ज्यादा मौतें हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में भारत में भी कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4067 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3666 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 291 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। पिछले 12 घंटे में 490 नए कोरोना मरीज मिले हैं।