हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा फरीदाबाद ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन।
आज आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय चन्दावली एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहूपुरा मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा जिला फरीदाबाद द्वारा आयोजित किया गया। हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड फरीदाबाद के डी ओ सी (कब) चतर सिंह ने बताया कि आज दोनों स्कूलों में फरीदाबाद के सी जे एम मंगलेश कुमार चौबे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि शिव कुमार शर्मा आई ए एस स्टेट कमिश्नर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा, बी के हास्पिटल फरीदाबाद के डॉ ममता, डॉ सन्तरा, डॉ कर्नल ,संजय कुमार अधिवक्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए। बी के हास्पिटल के मेन्टल हैल्थ के विशेषज्ञों ने बच्चों ,उपस्थित शिक्षकों एवं कार्यक्रम में गणमान्यों को मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिये,भरपूर नींद लेने, सुबह जल्दी उठने, योग करने, हैल्दी डाइट लेने के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त मानसिक रूप से बीमार बच्चों के असमान्य व्यवहार, चिडचिडापन, गुस्सा करने वालों पर विशेष फोकस करके उनको किस प्रकार सामान्य किया जाए के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी जे एम मंगलेश कुमार चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बिना भेदभाव सभी आवश्यकता पडने पर निशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।धन के अभाव में किसी को भी न्याय से वंचित नहीं किया जायेगा। हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा के स्टेट कमिश्नर शिव प्रसाद शर्मा आई ए एस ने विशिष्ट अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इनको संवारना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड बच्चों को अनुशासन में ढालने का कार्य करता है और जरूरत के समय आवश्यक मदद मुहैया करवाने में अग्रणी भूमिका निभाता है। आज के कार्यक्रम हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड फरीदाबाद के जिला सचिव अजय कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित किये गये। कार्यक्रमों का मंच संचालन हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड फरीदाबाद के डी ओ सी चतर सिंह ने किया। आज के कार्यक्रम में हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड फरीदाबाद के प्रवीन कुमार, समय सिंह,योगेश कुमार,भीम सिंह, विजय रानी वर्मा, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय चन्दावली के ई एस एच एम कर्मवीर धारीवाल ,राजकीय प्राथमिक पाठशाला चन्दावली के इंचार्ज मोहन कुमार झा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहूपुरा के डीडीओ सरोज, ई एस एच एम ईश कुमार, प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज प्रेम सिंह डाबर , समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने भागीदारी की। आज दोनों स्कूलों में वृक्षारोपण किया गया।