हूडा प्रशासक ने समाज से जुड़े लोगों की बुलाई मीटिंग- संस्था जय शंकर जय शिव सेवा मंडल के काम की हुई सरहाना।
सेक्टर-12 हूडा कार्यालय में एक मीटिंग बुलाई गई । जिसमें हूडा प्रशासक प्रदीप दहिया और जय शंकर जय शिव सेवा मंडल की और से अलोक कुमार, हेमंत कुमार और राज भाटिया वहीं आईएम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला वहीं सर्वोदय हॉस्पिटल की और से मैनेजिंग डायरेक्टर अंशु गुप्ता सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने एक साथ मिलकर शहर में कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के बाद लेबर क्लास लोगो की खाने-पीने और स्वास्थ्य संबधी समस्याओ से कैसे निपटा जाए । जय शंकर जय शिव सेवा मंडल की और से अलोक कुमार और हेमंत कुमार ने बताया कि वह लोग लॉकडाउन के पहले दिन से ही अपनी टीम के साथ शहर में जगह जगह लोगों को कच्चा राशन फल और पानी की बोतलें बांट रहे है। इस पर हूडा प्रशासक प्रदीप दहिया ने भी उनके काम की तारीफ की । इस मौके पर हूडा प्रशासक प्रदीप दहिया ने रेडक्रॉस के मेंबर डॉ एमपी सिंह को जगह चयनित करने का आदेश दिया तांकि संस्था जय शंकर जय शिव सेवा मंडल के साथ मिलकर जरुरतमंद लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन न हो । इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अलोक कुमार ने मीटिंग में हूडा प्रशासक प्रदीप दहिया को सुझाव दिया कि क्यों न हम लोग जिस भी गरीब परिवार को राशन दे उनके उंगलियों पर निशान लगा दिया जाए । जिससे राशन ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद लोगों के हाथों में पहुंच सके। इस सुझाव को हूडा प्रशासक प्रदीप दहिया ने जल्द ही अमल में लाने का भरोसा दिया।