हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में वाद – विवाद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।
दिनांक 21/10/2021 गुरुवार l हॉमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर 21 ए, फरीदाबाद के विशाल ट्रिनटी हॉल में लगभग 40(चालीस) स्कूलों के वाकपटु वक्ताओं के बीच गंभीर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई l विषय भी अति गंभीर था “75 वर्षीय लोकतंत्रात्मक शासन में क्या हम पूर्णतया आजाद हैं.. ?
लोकतंत्रात्मक व्यवस्था की सफलता पर जहाँ एक ओर अनेक बालवक्ता महारथियों ने कई बार प्रश्नचिन्ह लगाए तो दूसरी ओर भारतीय लोकतंत्र के समर्थक बालवक्ताओं ने भी ओजस्वी शैली से अपने पक्ष में सोचने के लिए श्रोताओं को विवश किया l
कोरोना महामारी की त्रासदी से उतरने के लिए और बच्चों में पुनः चैतन्यता और जागरूकता का उल्लास भरने के लिए इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन, फरीदाबाद की शैक्षिक क्षेत्र में अग्रगण्य सामाजिक संस्था ‘ फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस ‘ ने किया था और वाद- विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सम्मानित श्रेष्ठ विद्वत जन सदस्य थे – श्रीमती सुनीता ढींगरा, श्रीमान आर्य जी तथा श्री बसन्त कुमार अवस्थी जी, जिन्होंने बच्चों के महती प्रयासों की भूरि -भूरि प्रशंसा की और वक्तृत्व कला के गुर भी सिखाये l
कार्यक्रम का आरम्भ नगर के गणमान्य श्रेष्ठ विद्वत जनों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ l इसमें फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल कान्फ्रेस ‘ की गवर्निंग बॉडी के लगभग सभी सम्मानित सदस्य , अध्यक्ष – नरेंद्र परमार, उपाध्यक्ष – टी एस दलाल, कोषाध्यक्ष – भारत भूषण शर्मा, कार्यकारणी सदस्य वाई के माहेश्वरी, नारायण डागर, प्रकाश बाल भारती की प्रधानाचार्या अनीता चौधरी, हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रबंध निदेशक तथा संस्था के सम्मानित महासचिव श्री राजदीप सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने अपना विशिष्ट योगदान दिया और सभी को पुष्प मंजूषा तथा शोभित पादपों ( विशिष्ट प्रजाति के पौधे ) की भेंट देकर उनका स्वागत किया l कार्यक्रम के दौरान कोरोना बचाव नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग की पुख्ता व्यवस्था की गई थी l
कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुरस्कार – वितरण समारोह का आयोजन हुआ l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रशांत अटकान संयुक्त आयुक्त, फरीदाबाद नगर निगम सपत्नीक सम्मलित हुए और सभी विजेताओं को अपने कर कमलों से आशीर्वाद के साथ पुरस्कृत किया और अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया l माननीय मुख्य अतिथि ने आयोजक संस्था तथा स्कूल को इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे कि बच्चों में ज्ञानवर्धक वाद विवाद के माध्यम से वाक पटुता और जागरूकता का द्रुत विकास हो और इसके लिए उनकी तरफ से हर सम्भव सहायता का आश्वासन भी दिया गया I श्रीमति अटकान जी ने बालिका प्रतिभागियों को आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से बधाई दी l
विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे –
- तृतीय स्थान – रावल इंटरनेशनल स्कूल ( प्रतिभागी सुश्री लक्षिता एवं राखी )
- द्वितीय स्थान- देहली स्कॉलर इंटरनेशनल (प्रतिभागी सुश्री शिवांगी एवं धृति)
- प्रथम स्थान – बंसी विदया निकेतन (प्रतिभागी जिया एवं दिव्या मंडल)
- विशिष्ट वक्ता प्रथम – जिया (बंसी विद्या निकेतन)
- विशिष्ट वक्ता द्वितीय – दिव्या (बंसी विद्या निकेतन)
कार्यक्रम में सभी आदरणीय अतिथियों को संस्था द्वारा स्मृति फलक तथा स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए l कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष श्री नरेंद्र परमार एवम महासचिव राजदीप सिंह ( प्रबंध निदेशक, हॉमर्टन ग्रामर स्कूल ) ने सभी को हार्दिक धन्यबाद दिया और सभी के बहुमूल्य सहयोग की प्रशंसा की l भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक विकास कार्यक्रम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई l