हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में प्रतिभा -सम्मान तथा पद अलंकरण समारोह साथ-साथ सम्पन्न
फरीदाबाद के सैक्टर – 21 में स्थित नगर प्रसिद्ध हॉमर्टन ग्रामर स्कूल का प्रांगण आज छात्र-छात्राओं के समूह से और उनके सम्माननीय अभिभावकों की उपस्थिति से मुस्करा रहा था क्योंकि आज सत्र 2021-22 की परीक्षा में अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन देने वाले सफल सभी छात्र – छात्राओं को (जिन्होंने परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की थी) विद्यालय के प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के ट्रिनटी हॉल में श्री राजदीप सिंह, श्रीमती अर्चना डोगरा, श्रीमती सुजैन कौर तथा अन्य सभी सम्माननीय सदस्यों द्वारा दीप- जलाकर हुआ | कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती-वंदना की मधुर संगीतमय प्रस्तुति के पश्चात् हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा द्वारा सभी पधारे अतिथियों, अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं का प्रेरणाप्रद स्वागत किया गया | स्वागत -भाषण के उपरांत हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्वाचित हेड -बॉय, हेड गर्ल तथा स्पोर्ट्स कैप्टन और चारों हाउसों के कैप्टन्स ने हॉल के मंच पर आकर पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ पूरे सत्र में अपना दायित्व पूर्ण करने की शपथ ली | सभी हाउसों के ध्वज, पूरे शपथ-ग्रहण कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शुभ-प्रतीक ध्वज के साथ लहरा रहे थे | सभी ने हॉमर्टन संगीत को उत्साह के साथ गाया |
मंच पर अगले कार्यक्रम में, सत्र 2021-22 की कक्षा -12 की सी बी एस ई बोर्ड-परीक्षा में विभिन्न विषयों में 90% से लेकर शत प्रतिशत अंको के साथ सफल होने वाले सर्वोत्कृत छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर विद्यालय के युवा प्रबंध – निदेशक श्री राजदीप सिंह द्वारा विशेष रूप से सम्मानित तथा प्रोत्साहित किया गया क्योंकि ये सभी अब समाज में फरीदाबाद के हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के ब्रांड अंबेसडर के रूप में हमेशा जाने जायेंगे | इसी तरह सी बी एस ई की कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा में 90 % से शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने वाले सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थियों को मंच पर प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया |
अगले कार्यक्रम में हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की खेल प्रतिभाओं को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया जिसमें कबड्डी के जूनियर और सीनियर छात्र खिलाड़ी, बैडमिंटन के सफल खिलाडी, टेबल टेनिस तथा हॉकी टीम के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह ने सभी पधारे अतिथियों, अभिभावकों तथा सफल छात्र – छात्राओं को अपने अमूल्य सहयोग तथा उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया और भविष्य में भी सभी के इसी तरह आगे बढ़ने और स्कूल का नाम रोशन रखने की कामना की |