10वीं बार क्षेत्रीय युवा महोत्सव में ओवरऑल चैंपियन गौरव का विषय: डॉ. आहूजा
-40 पुरस्कार में 31 डीएवी कॉलेज के खाते में।
CITYMIRRORS-NEWS-एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि क्षेत्रीय युवा महोत्सव में छात्रों के प्रदर्शन की बदौलत एक बार फिर कॉलेज ओवर ऑल चैंपियन हुआ है। यह गौरव 10वीं बार मिला है। इसके लिए छात्र, सहित इस कार्य में लगे लगे लेक्चरर, प्रोफेसर बधाई के पात्र हैं। क्षेत्रीय युवा महोत्सव का आयोजन साइबर सिटी गुरूग्राम स्थित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज यूआईएलएम में हुआ था। वे कैंपस में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले महोत्सव में भाग लेने वाले छात्रों की प्रिंसिपल डॉ. आहूजा ने पीठ थपथपाई। इस अवसर पर कॉलेज के टिंचिग व नॉन-टिचिंग स्टाफ ने प्रिंसिपल डॉ. आहूजा को उनके इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी। प्रिंसिपल डा.सतीश आहूजा ने डीन इमा मुकेश बंसल व इंचार्ज इमा डा.सुनीति आहूजा, डा.शुभ तनेजा, डा.ज्योति राणा, डा.सविता भगत, प्रो. अरुण भगत, डा.दिव्या त्रिपाठी, डा. बबीता सिंह, प्रो. सुरभी, प्रो. अंजली मंनचदा, प्रो. सोनिया भाटिया, प्रो. रवि कुमार, प्रो. मोनिका कस्तुरिया, प्रो. नीरज सिंह एवं सभी अन्य प्राध्यापकगण, नॉन-टीचिंग स्टाफ को मुबारकबाद दी। सभी विजेताओं का फूलमाला से स्वागत किया। कालेज में मिठाइयां बॉटी गई।जोनल युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागी प्रथम व द्वितीय ही आगामी इंटर जोनल युथ फेस्टीवल में हिस्सा ले सकेंगे। इंटर जोनल युथ फेस्टीवल आने वाले समय में एम.डी.यू. रोहतक कैंपस मे ही आयोजित किया जाता रहा है। कॉलेज को एक तरफ ज्यादातर विद्याओं में जीत मिली। महोत्सव में 28 कॉलेजों ने भाग लिया था। 40 विद्याओं में छात्रों ने भाग लिया था। इसमें 31 में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज को 16 विद्याओं में प्रथम, 8 विद्याओं में द्वितीय और 7 में तीसरा स्थान मिला।
प्रथम स्थान
कार्टूनिंग, गजल, ग्रुप सांग जनरल, सांग फॉर पेरेंटस, क्लासिक म्युजिक, पोएट्री हरियाणवी, स्क्रिप्ट, वन एक्ट प्ले, मिमिक्री, माइम, ऑकेस्ट्रा, ग्रुप सांग वेस्टर्न, पोस्टर मेकिंग, क्विज, ग्रुप डांस हरियाणवी, क्ले मॉडलिंग, बेस्ट एक्ट्रेस हिंदी प्ले साक्षी
इन विद्या में मिला दूसरा स्थान
ग्रुप डांस जनरल, पेंटिग, संस्कृत डेक्लामेशन, संस्कृत प्ले, तबला, कोलॉज, कव्वाली, एलोक्यूशन
इन विद्या में मिला तीसरा स्थान
सोलो डांस फिमेल, कविता पंजाबी, डिबेट हिंदी, डिबेट इंग्लिश, बेस्ट आउट वेस्ट, क्लासिकल डांस