100 वर्षीय भरपाई देवी ने कोरोना को मात दी।
31 मार्च 2021 को सांस फूलने की वजह के चलते 100 वर्षीय भरपाई देवी एशियन अस्पताल लाया गया जहां उनकी जाँच के दौरान RTPCR की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हालत घंभीर होने के कारण भरपाई देवी को अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया , जिस दौरान उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया एशियन अस्पताल के श्वसन रोग विभाग एसोसिएट निदेशक के डॉ मानव मनचंदा ने बताया कि भरपाई देवी का 45 साल पहले टीबी की बीमारी के चलते एक फेफड़ा ख़राब हो गया था जिसके चलते वे केवल एक ही फेफड़े से सांस लेपा रहीं थी , इसलिए कोविड होने पर हमें उनको ख़ास निगरानी में रखना पड़ा ।
भरपाई देवी के पोते सुरेंदर सिंह ने बताया की अस्पताल में 1 सप्ताह भर्ती रहने के बाद उनका RTPCR दोबारा कराया गया जो नेगेटिव आया , सुरेंदर सिंह ने कहा की परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था की मेरी दादी ने कोरोना की जंग जीत ली ।
डॉ मानव मनचंदा का कहना है कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि हिम्मत दिखाने की जरुरत है जब 100 वर्षीय भरपाई देवी कोरोना से लड़ सकती हैं तो हम सभी को उनसे कुछ सीखना चाहिए ।