108 कमल चढ़ाकर दुर्गा माता से मनोकामना पूरी करने की पूजा की: तरूण भटटाचार्य
CITYMIRRoRS-NEWS- स्वामी विवेकानंद एसोसिएशन हरियाणा काली मंदिर में दुर्गा पूजा के अवसर पर संधि पूजा का आयोजन किया गया पूजा पूरी रस्मो रिवाज से पण्डित तरूण भट्टाचार्य के नेतृत्व मे की गयी। जिसमें तरूण ने बताया कि इस पूजा में 108 कमल के पुष्प दुर्गा मॉ पर अर्पित किये गये। उन्होंने कहा कि यह कहना है कि इस तरह की पूजा करने से हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। उन्होंने लोगों को दुर्गा पूजा का महत्व बताया और सदैव धाार्मिक कार्यो में बढचढ कर हिस्सा लेने की बात कही।
इसअवसर पर साधौन घोष प्रधान पूजा कमेटी, सास्वत चोक्रवती महासचिव पूजा कमेटी, असित दास व एस.बी शाह उपप्रधान, पार्थो रॉय कोषाध्यक्ष, संजय चौक्रवती, प्रोबीर मुखर्जी, प्रणब चक्रवोती, एस.भट्ट, सुधान घोष, शामलडे सहित ने भी संयुक्त रूप से कहा कि यह अवसर बहुत ही खुशी वाला होता है खासकर विद्यार्थियों के लिए क्योंकि उन्हें छुट्टियों के कारण अपने व्यस्त जीवन से कुछ आराम मिल जाता है। दुर्गा पूजा के त्यौहार को बहुत ही अच्छे तरीके से मनाया जाता है और कुछ बडे स्थानों पर मेलों का भी आयोजन किया जाता है। दुर्गा पूजा को बहुत से राज्यों जैसे दृ ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के लोग बहुत ही बडे तौर पर मनाते हैं।