11 लाख रुपए लूटे और फिर क्रॉकरी कारोबारी को कार समेत जिंदा जला डाला।

हरियाणा के हिसार में एक बहुत बड़ी वारदात सामने आई है। बदमशों ने एक व्यापारी से 11लाख रुपय लूटने के बाद व्यापारी को उसकी ही कार में जिदां जलाकर मार
दिया। व्यापारी डिस्पोजल का व्यापार करता था। बदमाशों ने घायल व्यवस्था में व्यपारी की गाड़ी में आग लगा दी । व्यापारी ने किसी तरह अपने परिवार के सदस्य को फोन कर मदद मांगी । लेकिन जब तक परिवार के सदस्या मौके पर पहुंचते इससे पहले ही व्यापारी की मौत हो चुकी थी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस
ने मृतक शरीर के अवशेषोंं को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।मरने वाले की पहचान गांव डाटा के रहने वाले राममेहर के रुप में हुई है। मृतक व्यापारी बरवाल में डिस्पोजल ग्लास की फैक्ट्री चलता था। मंगलवार देर रात व्यापारी गाड़ी से कही जा रहे थे। उनके पास 11 लाख रुपए का कैश भी था। भाटला – महजत रोड पर अचानक कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया। इस दौरान हमला कर व्यापारी सेन सिर्फ 11 लाख रुपय लूट लिया गया। बल्कि कार में आग लगाकर व्यापारी को जिंदा जलाकर भाग गए । देर रात पुलिस को 12 बजे के करीब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची । पूरी तरह जल चुकी कार के नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। थोड देर में वह भी माैके पर पहुंंच गए। इस पर परिवार के लोगों कोे कहना है कि उनके पास रात को अचानक राममेहर का फोन आया उस समय वे काफी घबराए हुए थे और मदद की गुहार लगा रहे थे । और कह रहे थे जल्दी आ जाओं नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे। इस पर एसएचओं कश्मीरी लाल ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही तह तक पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लेगी। वहीं इस रुट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments