124 बच्चों को बांटी शैक्षणिक सामग्री
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-28 स्थित सरकारी स्कूल व लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने संयुक्त रूप से स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर क्लब की ओर से 124 बच्चों को शिक्षा सामग्री, फल, बिस्कुट वितरित किए गए। कार्यक्रम को प्रधान लायन संजीव दत्ता, लायन आरके चिलाना तथा लायन एसके गोयल ने भी बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर लायन जयदीप कत्याल सचिव, लायन पुनीत ग्रोवर कोषाध्यक्ष, लायन एआर वोहरा संस्थापक, लायन अशोक अरोडा, लायन वाइपी बाठला, विनीता दत्ता, रचना कत्याल मौजूद रहीं।