गांव पलवली में देर रात हुए खूनी संघर्ष और मौजूदा सरपंच व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच गोलियों के खेल के बाद अब गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ, गांव छावनी में तब्दील हो गया, तनाव का माहौल होने के कारण भारी पुलिस तैनात की गई। ये है ग्रेटर फरीदाबाद का गांव पलवली जिसमें कल तक इस गांव की गलियों में लोगों के अवागमन और बच्चों के खेलने की झलकियां नजर आती थी इस वक्त चारो ओर पुलिस और उनकी गाडियां ही गाडियां नजर आ रही है। बजह है देर रात को दो पक्षों में जमकर हुई गोलीबारी, जिसमें सरपंच पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिसके चलते पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और गांव में हर गली, चौक चौराहों पर भारी पुलिस बल मौजूद है। गांव मे मौजूद आठवीं कक्षा तक के गवर्नमेंट स्कूल को भी बंद कर दिया गया है। आने वाले दिनों में जहां ब्राह्मण समाज हमला करने वाले परिवार का समाजिक रुप से बहिष्कार कर सकता है। वहीं राजनैतिक उठापटक भी देखने मिल सकती है।
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.