ग्रीन फील्ड कॉलोनी माल रोड ए-1555 के सामने खुले शराब के ठेके को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा । और खुले शराब के ठेके का विरोध करते हुए सैकड़ों लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शराब के ठेके का शटर नीचे कर बंद कर दिया। गुस्साए लोगों ने कहा कि आज तो बंद कर दिया। और अगर इसे जल्द ही यहां से कही और शिफ्ट नहीं किया तो सड़क पर जाम लगा देगे। और इसे परमानेंट बंद कर दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि जहां शराब का ठेका खुला है। वहां आस-पास रिहायशी क्षेत्र है। जिसके कारण लोगों का आना जाना लगा रहता है। खासकर बच्चों और महिलाओं काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और शराब का ठेका खुलने के बाद मौहोल काफी खराब हो गया। है। यहां असामाजिक तत्वों के लोगों की भीड़ लगी रहती है। शराब का ठेका यहां एकदम नहीं चलने दिया जाएगा। मौके पर मौजूद पारुल बावा हेमंत गोगिया संगीता अग्रवाल जतेंद्र शर्मा रमा अरोड़ा निर्मल राणा विनोद नंदी रानी अग्रवाल पवन तुलसिया सुभाष सचदेवा सुप्रिय सहित सैकड़ों लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । लोगों ने कहा कि अभी तो कुछ लोग यहां आए है अगर इसे बंद नहीं किया गया तो हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन