आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा सीएम साहब यात्रा के बीच जरा कॉलोनियों में आकर देखे विकास कितना हुआ है दिख जाएंगा।
Citymirrors.in- सोमवार की शाम को बड़खल विधानसभा में धर्मबीर भड़ाना ने डोर टू डोर प्रचार के तहत ई ब्लॉक और बी ब्लॉक पांच नंबर के प्रचार किया । मोके पर लोगों का भरपूर समर्थन और प्यार मिला। मोके पर मंजीत सिंह ने आप नेता धर्मबीर भड़ाना से कहा की लोग बिजली-पानी से बहुत दुखी हैं इतने दुखी हैं जब लोगों अपनी व्यथा कहते हुए काफी दुखी हो जाये है। मौके पर धर्मवीर भडाना ने लोगों से बातचीत में कहा कि बीजेपी के सीएम पूरे हरियाणा में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं जिसके तहत वे 28 तारीख को फरीदाबाद में विकास का प्रचार करेंगे और अपने विकास कार्यों की झूठी कहानी लोगो के सामने रखेंगे। वह एक बार या उनके विधायक और एमपी उन्हें एक बार कॉलोनियों के गलियों में लेकर आएं तो उनके विकास की पोल खुलेगी वे खुद देखेंगे लोग कैसे नरक जीवन जी रहे हैं । सीवर की समस्या गंदगी सड़क टूटी हर जगह बुरा हाल है यात्रा करनी है तो गलियों में करें शहर कि सडके तो साफ सुथरी रहतु हैं।आज इस डोर टू डोर की मुहिम में हमारे साथी तेजवंत सिंह उर्फ बिट्टू एडवोकेट डीएस चावला सूबेदार सत्तार सूबेदार सोहनराज राजकुमार पंचाल रितु बहन जी हैप्पी भाई मुकेश यादव भूषण भाई सरदार मंजीत सिंह कुलदीप , आशा, मेनका , आशा रानी, महेश भाटिया , जयचंद , अरमान कोहली एवं सभी साथी मौजूद थे