रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद तुलिप द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने की मुहिम के अंतर्गत फ़रीदाबाद के विभिन्न बाजारों में फल व सब्जी विक्रेताओं को जूट व कपड़े से बने थैले बांटे गए। क्लब की प्रधान प्रियंका मदान ने कहा कि वे थैले बांटने का सिलसिला जारी रखेंगे ताकि सभी लोग जागरूक हों और पर्यावरण के लिए घातक प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद कर दें। बाजार में खरीददारी करने आये लोगों ने रोटरी तुलिप की महिला सदस्यों के इस कदम की प्रशंसा की और भरोसा दिलाया कि वे प्लास्टिक थैले उपयोग में नही लाएंगे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments