Citymirrors.in.ग्रीन फील्ड के लोगों ने बुधवार को रिहायशी एरिया में अवैध रुप से चल रहे ठेके के खिलाफ डीटीपीई इंफोर्समेंट नरेश कुमार को शिकायत दी। जब ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोग डीटीपीई नरेश कुमार के पास पहुंचे तो डीटीपीई नरेश कुमार ने कहा कि ठेका संचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है। अब इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कर सकते । गौरतलब है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पिछले काफी समय से शराब का ठेका खुला हुआ है जिसको लेकर स्थानीय लोग संबंधित अधिकारियों के चक्कर काट रहे है । लेकिन सुनवाई कहीं नहीं है अब एक बार फिर ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोग जिला उपायुक्त के पास जाकर इसे बंद कराने की गुहार लगाएंगे अभी 3 दिन पहले ही यहां के लोग जिला उपायुक्त से मिले थे और उन्हें ज्ञापन भी दिया था।