1983 में जब अटल बिहारी वाजपेयी जी पहुँचे थे फरीदाबाद ।
CITYMIRRoRS-NEWS- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की एम्स अस्पताल में आज सांय 5 बज कर 5 मिनट पर निधन हो गया। वह लम्बें समय से बीमार चल रहे थे। वह 1980 के दशक में फरीदाबाद में स्वर्गीय कुंदन लाल भाटिया के निवास पर एनआईटी फरीदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यह तस्बीर वैष्णों देवी मंदिर ,तिकोना पार्क के प्रधान जगदीश भाटिया के पिता स्वर्गीय कुंदन भाटिया के विधायक बनने से पहले की हैं।