पंजाबी और गुर्जर एकता के प्रतीक है विजय प्रताप
Citymirrors-news-बड़खल से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप है पंजाबी गुर्जर एकता के प्रतीक, विजय प्रताप ने लगभग 25 वर्ष पूर्व ही समाज को बांटती जात पात की रूढ़िवादी सोच से ऊपर होकर व समाज में सबके लिए समान भाव की अपनी सोच के चलते ही वेणुका खुल्लर से विवाह कर उनके साथ परिणय सूत्र में बंध गए थे. उनकी धर्मपत्नी वेणुका खुल्लर प्रताप भी आज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के उथ्थान के कार्यो में सलंगन है. विजय प्रताप जी के पारिवारिक गुरु भी पंजाबी समाज से ही है. महेंद्र प्रताप फैमिली की अगर बात करे तो 36 बिरादरी के लोगो का प्यार और स्पोर्ट फैमिली को हमेशा ही मिलता रहा है। परिवार ने हमेशा ही जात पात से ऊपर होकर विकास की राजनीति करी है। लेकिन आज कुछ पार्टियां व उनके प्रत्याशी आज अपनी हार को देखते हुए समाज को जाति पाति के आधार पर बांटने का षड्यंत्र रचते है लेकिन बड़खल की जनता सब पहचान रही है और ऐसे किसी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी. बड़खल छेत्र में पंजाबी समुदाय का एकतरफा रुख विजय प्रताप की तरफ हो गया है, सभी पंजाबी समाज के बड़े बुजुर्गो ने विजय प्रताप को जीत का आशीर्वाद देते हुए उन्हें गुर्जर, पंजाबी एकता का प्रतीक बताया है.
Fabulous, what a web site it is! This webpage presents helpful facts to us,
keep it up.
thanks