2 करोड़ से ज्यादा डोज लगी । प्रति मिनट 28 हजार लोग वेल डन इंडिया!” ग्रेट मोदी जी ग्रेट कृष्णपाल जी । विजय बैंसला।
फरीदाबाद। के बीजेपी युवा नेता विजय बैंसला ने देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भारत के लाेगों द्वारा बनाया वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, 2 करोड़ से ज्यादा पहुंचने पर खुशी जाहिर की है। और इसे विश्व में किसी भी देश द्वारा ऐसा रिकोर्ड बनाने का यह पहला कीर्तिमान माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और खेल प्रेमी विजय बैंसला ने फरीदाबाद में कल 86 हजार से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए शहरवासियों का भी धन्यवाद किया है। वहीं फरीदाबाद जिला प्रशासन तथा मोदी मनोहर सरकार का आभार व्यक्त किया है । विजय बैंसला ने केंद्रीय राज्यमंत्री चौं कृष्णपाल गुर्जर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी का धन्यवाद किया है और कहा है कि ”देशवासियों और हेल्थ वर्कर्स की ओर से प्रधानमंत्री को यह एक तोहफा है. कल प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भारत ने एक दिन में 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाकर एक ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है. विजय बैंसला ने कहा कि प्रति मिनट 28 हजार लोगों को टीका लगाया गाया है। जो एक नया रिकॉर्ड है. वेल डन इंडिया!” एक महीने में एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाने का यह चौथा मौका है. और भारत जल्द ही कोरोना मुक्त होंगा। ऐसी कामना की । विजय बैंसला ने कहा है कि17 सितंबर का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा जिस दिन देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से 1 दिन में फरीदाबाद में 86 हजार और पूरे देश में 2 करोड़ से अधिक टीके लगवा कर लोगों को इस जानलेवा बीमारी से मुक्त किया गया । विजय बैंसला ने मोदी जी टीम के कर्मठ मेहनती और फरीदाबाद के लोकप्रिय सासंद और केंद्रीय राज्यमंत्री चौं कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद करते हुए कहा है कि मंत्री जी हफ्ते के सातों दिन शहर को स्मार्ट फरीदाबाद की और ले जाने में लगे हुए है । और लगातार जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर मीटिंग कर विकास का स्वरुप बनाने में लगे हुए है। कोराना काल के संकट के समय जिस तरह से शहर के विकास की गति में ठहराव आ गया था। बुरे दौर को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर शहर के विकास का पहिया आगे बढ़ने लगा है। शहर की नीव उद्योगों के आधारभूत ढांचे को दुरुस्त करने के लिए आज ही माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री चौं कृष्णपाल गुर्जर ने औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-24, 25 व 32 (डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एरिया) में 119 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य का आज ही शिलान्यास किया है। कोर्ट में मामला होने के कारण यह कार्य आज तक रुका हुआ था। लेकिन हमारे विकास पुरुष चौं कृष्णपाल गुर्जर जी ने औद्योगिक क्षेत्र की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सीएम मनोहर लाल के साथ मीटिंग कर इस समस्या को हल निकाला।