दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में बल्लभगढ़ से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। मनोज अग्रवाल
Citymirrors-news-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली में 14 तारीख को आयोजित की जा रही रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा का कद तय होगा। इस रैली के माध्यम से दोनों नेताओं की परीक्षा भी होगी। रैली में जहाँ देशभर के कार्यकर्ता भाग लेंगे। वही फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा से काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे गुरुवार को बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें दिल्ली 14 तारीख को होने वाली भारत बचाओ रैली को लेकर करीब 2 घंटे बैठक चली जिसमें कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने विभिन्न कार्यकर्ताओं की रैली को लेकर ड्यूटी लगाई वही कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें निर्णय लिया गया की अधिक से अधिक संख्या में बल्लभगढ़ के कार्यकर्ता इस भारत बचाओ रैली में भाग लेंगे और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे देश की अर्थव्यवस्था जो इस सरकार ने चौपट कर के रख दी है उसको एक बार फिर से उठाने के लिए बीजेपी की सरकार को गिराने के लिए आयोजित इस भारत बचाओ रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंच कर कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं के हाथों को मजबूत करना होगा। कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल के कार्यालय पर आयोजित इस मीटिंग में रैली के लिए कितनी बसे जाएंगी महिलाओं की कितनी संख्या होगी पुरुषों की कितनी संख्या होगी कौन सी कॉलोनी से लोग जाएंगे उस पर चर्चा की गई और कितनी बसे जाएंगी उसकी लिस्ट बनाई गई इस मौके पर कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि रैली में जुटने वाली भीड़ का बड़ा हिस्सा हरियाणा से ही होगा। भूगौलिक दृष्टि से हरियाणा के छह जिले देश की राजधानी दिल्ली से सटे हुए हैं। और फरीदाबाद दिल्ली से काफी सटा हुआ है कांग्रेस पार्टी द्वारा पिछले वर्षों के दौरान की गई रैलियों के दौरान भी ज्यादातर भीड़ हरियाणा की ही रही है। और फरीदाबाद से दिल्ली की दूरी कुछ मिनटों की ही है। फरीदाबाद से जहां काफी संख्या मैं लोग पहुंचेंगे। वही बल्लभगढ़ से दिल्ली पहुंचने वालों की संख्या हजारों में होगी मनोज अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम किया है उनसे झूठे वादे कर देश के मुद्दे उठाकर जन भावनाओं से खेलने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है हरियाणा में कांग्रेस पार्टी जो कि कुछ ही सीटों से सरकार बनाने से रह गई जनता ने यह स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी से वह खफा है ।हरियाणा में बनी गांठ जोड़ की सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है ऐसे ही में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस के सीनियर लीडर के हाथों को मजबूत करना होगा और भोली-भाली जनता के सामने बीजेपी के चरित्र को उजागर करना होगा मनोज अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा ‘भारत बचाओ रैली’ का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली के माध्यम से भाजपा द्वारा लिए गए फैसलों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।मनोज अग्रवाल, प्रताप शर्मा, जय किशन, राधेश्याम कुकरेजा, शकी रन , आशा अग्रवाल, के एल शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।