परफेक्ट बेक को कंफेक्शनरी प्रोडक्ट्स में उच्चतम क्वालिटी के लिये भारत सरकार की एमएसएमई देंगी। नेशनल अवॉर्ड।
Citymirrors-news-कंफेशनरी प्रोडक्ट बनाने में नई ऊंचाइयों को छूने वाले परफेक्ट ग्रुप के निर्माता और एफसीसीआई के प्रेसिडेंट एच के बत्रा को उनके परफेक्ट बेक की उच्च गुणवत्ता वाले फ़ूड प्रोडक्ट के लिये और व्यापार में प्रगति के लिए सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ( एमएसएमई) भारत सरकार द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। इसकी जानकारी श्री एच के बत्रा ने सिटीमिररर्स संवाददाता से बातचीत के दौरान दी । उन्होंने बताया की एमएसएमई मंत्रालय के डिप्टी डॉयरेक्टर जनरल डी.पी. श्रीवास्तव की और से उन्हें एक लेटर प्राप्त हुआ है जिसमे परफेक्ट ग्रुप द्वारा निर्मित परफेक्ट बेक के बढ़िया और क्वालटी फ़ूड प्रोडक्ट के लिये नेशनल अवॉर्ड देना का फैसला लिया गया है। इस अवॉर्ड को देने की घोषणा मंत्रालय द्वारा जल्दी ही की जाएंगी। परफेक्ट कंपनी के चेयरमैन एच.के.बतरा तथा डॉयरेक्टर ध्रुव बतरा ने उक्त पुरस्कार पर अपनी प्रतिक्रिया/खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि नेशनल अवॉर्ड की घोषणा से वह काफी अभीभूत हो गए है। यह सम्मान उनका नही पूरे शहर का और देशवासियों का है । जिन्होंने परफेक्ट ग्रुप पर अपना भरोसा और प्यार जताया है। और हमे आगे बढ़ने के लिये मोटिवेट किया है। परफेक्ट ग्रुप के निर्माता श्री बत्रा ने कहा कि यह पुरस्कार हमारे समर्पित कर्मचारियों के कठिन परिश्रम का फल है, जिन्होंने हमें भारत की सबसे विश्वसनीय फ़ूड कम्पनी के रूप में पहचान दिलाई है। श्री बत्रा ने कहा कि हम न सिर्फ अपनी उत्पादकता और गुणवत्ता को बेहतर कर रहे हैं, बल्कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मेक इन इंडिया के सपने को भी आगे ले जाने का प्रयास कर रहे है। हमारे उत्पाद आम लोगों को ध्यान में रखकर बढ़िया क्वालटी और सामान्य कीमतों के बनाए जाते हैं। हमने आगे भविष्य में नवीनता और उत्पादकता में और आगे बढ़ने की योजना भी बनाई है।