मानव सेवा समिति ने 26 जनवरी को एक गौरवशाली दिन के रूप में मनाया।
Citymirrors-news- मानव सेवा समिति ने 26 जनवरी को एक गौरवशाली दिन के रूप में मनाते हुए विद्या मंदिर स्कूल, सैक्टर-15 में झंडारोहण कर शहीदों को याद करते हुए मनाया। आज के झंडारोहण के लिए समिति के संस्थापक श्री अरूण बजाज, कैलाश शर्मा,अमर बंसल छाड़िया एवं अध्यक्ष पवन गुप्ता, गौतम चौधरी, सुरेन्द्र जग्गा, राजेन्द्र गोयनका व महिला चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा, राज राठी, रमा सरना, सीमा मंगला इत्यादि ने झंडारोहण किया। इसमौके पर समिति के संस्थापक श्री अरूण बजाज ने कहा कि जहां एक और हम सब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र देश हिंदुस्तान का गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, वही यहाँ विभिन्न राज्यों की बोली और भेष -भूषा एक दूसरे को और करीब ले आती है। और आपस में जोड़ती है। इस तरह के कार्यकम में युवाओं को बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए। तांकि आने वाली पीढ़ी शहीदों की कुर्बानी और जाबांज़ सैनिकों की कुर्बानी को जान सके। इस मौके पर कैलाश शर्मा ने बताया कि इसी दिन मानव सेवा समिति का स्थापना दिवस परिवार मिलन के रूप में मनाते हैं l 26 जनवरी 2020 का दिन मानव सेवा समिति के लिए बहुत खास है l इस दिन समिति ने अपनी 21 वीं वर्षगांठ गौरव उत्सव के रूप में मनाया l मानव सेवा समिति द्वारा आज समिति के 21 साल से जुड़े हुए 27 सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई दशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गए।