प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने वाला है,2020 आम बजट । अरुण बजाज
Citymirrors-news-अरुण बजाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लघु उद्योग भारती ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम द्वारा दशक का पहला बजट पेश करने, उनकी दृष्टि और एक्शन के लिए बधाई दी है। अरुण बजाज ने कहा है कि लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद लेले ने वित्तमंत्री सीता कालीरमण को विकासोन्मुख बजट पेश करने के लिये बधाई दी है। और देश को प्रगति की और ले जाने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि बजट 2020 में विभिन्न सेक्टर्स के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी रोजगार के अहम क्षेत्र हैं। बजट में रोजगार सृजन के लिए इन चार क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। देश में 100 हवाई अड्डों के विकाल का लक्ष्य देश के टूरिज्म सेक्टर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। टूरिज्म सेक्टर में कम निवेश के साथ रोजगार एवं आय सृजन की संभावना अधिक होती है। अरुण बजाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लघु उद्योग भारती ने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है. नौजवानों के लिए नए अवसर पैदा करना है. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा. बजट में जिन नए रीफॉर्म्स का ऐलान किया गया है, वो हमारी अर्थव्यवस्था को गति देने, देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और इस दशक में अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने का काम करेंगे.