Citymirrors-news-सुनहरे भविष्य की शुभकामनाओं सहित विदाई समारोह फ्रेंड्स कालोनी ,सोहना रोड बल्लबगढ़ स्थित रावल कान्वेंट स्कूल के कक्षा 11 वी के छात्रों ने अपने सीनियर्स कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दींl विद्यालय प्रांगण में आयोजित भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें गणेश वन्दना ,ग्रुप डांस , कॉमेडी स्किट, भांगडा इत्यादि प्रमुख रहे l इस अवसर पर पी.जी.टी. अध्यापकों द्वारा डम्ब शैराट॒ज भी खेला गया तथा सभी ने कार्यक्रमों का पूरा आनन्द लिया l इस आयोजन पर 1. तनु कौशिक (साइंस) 2.रिया (साइंस) 3.गौरव (कॉमर्स) 4. गौरव (कॉमर्स) 5. तमन्ना (कॉमर्स) को शत प्रतिशत उपस्थिति का प्रशस्ति पत्र दिया गया l तुषार सिंह मलिक (साइंस) को मिस्टर जीनियस, नंदिनी बिष्ट (साइंस) को मिस जीनियस रोहित सिंह (कॉमर्स) को मिस्टर जीनियस, डॉली जादौन (कॉमर्स) को मिस जीनियस , अनमोल सिंह (साइंस) को मिस्टर टैलेंट , मानसी सिंह (साइंस) को मिस टैलेंट , कुलदीप कश्यप (कॉमर्स) को मिस्टर टैलेंट,तनु शर्मा (कॉमर्स) को मिस टैलेंट , जय चोपडा (साइंस) को मिस्टर डिसीप्लिन, तनु कौशिक (साइंस) को मिस डिसीप्लिन , गौरव (कॉमर्स) को
मिस्टर डिसीप्लिन , अंशिका गुप्ता (कॉमर्स) को मिस डिसीप्लिन , प्रियांक (साइंस) को मिस्टर फेयरवेल , तनु शर्मा (कॉमर्स) को मिस फेयरवेल चुना गया l सबसे अधिक वोट पाकर मयंक गोयल (कॉमर्स) को मि॰ रावेलियन व प्रियांशी गोयल (साइंस) को मिस रावेलियन चुना गया l इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सी॰बी॰ रावल , प्रो चेयरमैन अनिल रावल, वाइस चेयरमैन रितेश रावल व विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति एन सिंह उपस्थित थे lश्री सी॰बी॰ रावल ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की
शुभकामनाएं दीं तथा सफलता पाने के लिए अपने अनुभव साझा करते हुए कुछ संस्मरण सुनाएl प्रधानाचार्या प्रीति एन सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए सभी स्टाफ मेम्बर्स व कक्षा ग्यारहवी के विद्यार्थियों की प्रशंसा की l