दो मंत्रियों के शहर में जनता गिर रही सीवर के मैनहोल में, फरीदाबाद का नज़ारा।
Citymirrors-news-सीवर के मैनहोल खुले होने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। शुक्रवार को भी पर्वतीय कॉलोनी में एक बाइक व एक गाड़ी का पहिया मैनहोल में फंस गया। वही शनिवार को भी इसी जगह की एक और फोटो सामने आई जिसमें एक बाइक सवार सीवर के मैंनहोल में गिर गया। हम बात कर रहे है हरियाणा के फरीदाबाद में एनआईटी विधानसभा का जहाँ कई जगहों पर सड़को पर सीवर का पानी बह रहा है। और कई जगहों पर सीवर के ढक्कन खुले हुए। जो कि हादसे का कारण बन रहे है। इस मुद्दे पर स्थानीय कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा नगर निगम और मौजूदा बीजेपी सरकार को कोस रहे है। और उनके विधानसभा के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप लगा रहे है। नीरज शर्मा का कहना है कि बीजेपी का यह कहना कि सबका साथ सबका विकास डायलॉग झूठा लगता है। अब तक इन सीवर के ढक्कन खुले होने के कारण कई लोग गिर चुके है। गनीमत है कि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन खुले हुए सीवर के मैनहोल किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
पर्वतीय कॉलोनी , संजय कॉलोनी ,वह डेरी वाली खली में पिछले काफी दिनों से सीवर की समस्या बनी हुई है। सीवर ओवर फ्लो होने से सीवर का पानी सड़क पर जमा हो गया है। यहां पर सीवर का मैनहोल भी खुले हुए है, जिससे यहां किसी भी तरह की कोई बड़ी घटना होने की आशंका हर समय बनी रहती है। शुक्रवार को दोपहर
को एक बाइक व एक गाड़ी का पहिया मेनहोल में फंस गया। आस – पास के दुकानदारों ने इन्हें बाहर निकालने में मदद की। दुकानदारों का कहना है कि सीवर ओवर फ्लो व मेनहोल खुलने की शिकायत हम निगम कार्यालय में कर चुके हैं। एक बार सीवर की सफाई हो चुकी है, लेकिन उसके बाद फिर से सीवर ओवरफ्लो हो गया है। पिछले एक सप्ताह में मेनहोल खुले होने के चलते तीन लोगों को चोट लग चुकी है। नगर निगम एक्सईएन संजीव कुमार ने बताया कि हमने शिकायत मिली है। सीवर ओवर फ्लो की समस्या को दूर कर मैनहोल दुरुस्त कराने का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा।