अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर नीरज तंवर की मौत पर चाहने वाले बोले, भाई शेर था और शेर रहेंगा। सोशल मीडिया पर दे रहे है जमकर भावभीनी श्रद्धाजंलि।
Citymirrors-news-दिल्ली में फतेहपुर की रहने वाले मशहूर बॉडीबिल्डर नीरज तंवर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली । जिसके बाद उनका परिवार ही नही पूरे एनसीआर मौजूद उनके समर्थक काफी गमजदा और दुखी है। गुर्जर समाज सहित 36 बरादरी के लोगों की दिलों में बसने वाले बॉडी बिल्डर नीरज तंवर ने आखिर क्यों जहर कहा लिया। यें अभी जांच का विषय है। और पुलिस तफ्तीश कर भी रही है। लेकिन सोशल मीडिया में उनके चाहने वाले युवा उन्हें अपने अपने अंदाज में याद कर रहे है काफी दुखी हो रहे है। सब अपने अपने तरीके से नीरज तंवर को मिस कर रहे है। अंतरराष्ट्रीय और नेशनल लेवल पर बॉडी बिल्डर नीरज के नाम काफी रिकॉर्ड बने हुए थे। जिसके कारण सोशल मीडिया में लाखों की संख्या में उनके प्रशंसक है। जो कि इस समय काफी गमगीन है। बॉडी बिल्डर नीरज तंवर को मिस करते हुए उनके कई फेन सोशल मीडिया में यह डालकर कर जानकारी दे रहे है कि नीरज भाई ने अपने दोस्त प्रदीप से जुदा होकर डिप्रेशन में जहर खा लिया । नीरज भाई शेर थे और शेर रहेंगे। कोई यह भी कह रहा है कि नीरज भाई आप को ऐसे जहर नही खाना चाहिये था। आप के साथ आप की मां थी पूरा परिवार था आप को ऐसा नही करना था। सोशल मीडिया पर कुछ युवा यह भी कह रहे है कि नीरज भाई किंग थे , हम सब के हीरो थे और हीरो रहेंगे कुछ लोगो ने अपने फेसबुक पेज पर डालकर जानकारी दी है कि आखिर क्यों हमारा भाई हमारा सब कुछ हमे ऐसे छोड़कर चला गया।
———
भाई कई दिन से डिप्रेशन में था, 3 दिन से हवन भी चल रहा है घर में, भाई प्रदीप के लिए परेशान था, पिछले कुछ दिनों से प्रदीप उसे दिखाई दे रहा है
उसके साथ रोज उसकी अलग से खाने की थाली लगवाता था, जब जाकर खाना खाता था यह पिछले कई दिनों से हो रहा है, होली से अगले दिन भी उसकी बुआ हमारे घर आई थी , वह कह रही थी आज तो हमारी जिंदगी खराब हो जाती पता नहीं कहां से नीरज जहर ले आया और जहर खा रहा था , बचाया बड़ी मुश्किल से तो वह भाई कई दिन से मरने के लिए कह रहा था कि प्रदीप भाई बुला रहा है मुझे प्रदीप भाई बुला रहा है कल अपनी बहन के यहां गया वहां से उनको साथ में लाकर उसको घर छोड़कर जहां प्रदीप मरा था उस जगह गया
फिर वहां काफी देर खड़े होने के बाद आगे निकल गया सुनसान जगह में एक पुड़िया पहले वह खाई उसके बाद घर आया हंसने लगा सबको बताने लगे एक पुडिया खा कर आ गया अब दूसरी खाऊंगा मुझे प्रदीप भाई के पास जाना है तो फिर दूसरी उनके सामने खा ली एक लड़के ने मुंह में हाथ डाला तो उसका हाथ काट लिया वह बोला हाथ तो काट लेगा तेरे को मरने नहीं दूंगा फिर उसे गाड़ी में बैठाने लगे तो गाड़ी में नहीं बैठ रहा जबरदस्ती उसको गाड़ी में बैठाकर ले गए हॉस्पिटल आंखें जब तक खुली रही थी जब तक चाचा नहीं पहुंच गया चाचा को पहुंचते ही चाचा ने बोला साले नाक कटवा दी हमारी औरतों की तरह जहर खाएगा इसी दिन के लिए शेर पैदा किया था , बस उसको देख कर आंखें बंद कर ली फिर उसके बाद आंख नहीं खुली उससे पहले डॉक्टर भी परेशान थे इतना जहर खाने के बाद भी बी पी लो नहीं हो रहा था
सिर्फ चाचा मैं जान थी और प्रदीप में ,प्रदीप साथ ले गया उसे, जय और वीरू की जोड़ी अब ऊपर ही बनेगी चाचा को देखते ही आंखें बंद कर ली अब चाचा डिप्रेशन में है कल से चाचा चुप नहीं हुआ रो रो के बुरा हाल है ।