कोरोना वायरस को लेकर फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपने मेम्बर्स के लिये एडवाइजरी जारी की है। एच के बत्रा

कोरोना वायरस को लेकर एफसीसीआई ने अपने मेम्बर्स के लिये एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कुछ सुझाव और जानकारी दी गई है कि किस तरह आप अपने कंपनी में कुछ नियमों का पालन कर कोरोना वायरस से कंपनी के कर्मचारियों को जागरूक कर इस वायरस को फैलने से बचा सकते है एफसीसीआई के प्रेसिडेंट एच के बत्रा ने कहा है कि कोरोना वायरस जिस प्रकार तेजी से फैल रहा है, उसे रोकने के लिए फरीदाबाद प्रशासन जहां काफी प्रयासरत है । वही शहर के लोगों को भी इस मुहिम में पूरा साथ देना होंगा । शहर में स्थापित विभिन्न इंडस्ट्रीज कोरोना वायरस से बचाव के लिए कर्मचारियों को जागरूक करने का काम करे । मास्क , सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने और हर आने जाने वाले कर्मचारियों की रोजाना थर्मल गन से जांच के आदेश दे। ऐसे कई
नियमों का पालन करने के लिये ही एक लेटर्स एसोसिएशन के सभी मेंबर्स को दे दिया गया है। और अलर्ट रहने की अपील की गई है। एच के बत्रा ने कहा है कि गवर्मेंट के नियमों को हम सब को काफी सावधानी के साथ फॉलो करना है।