सीएम मनोहर लाल, परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा क धन्यवाद स्वागत करने के बाद सुषमा गुप्ता ने हरियाणा प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी की वाइस चेयरपर्सन का कार्यभार संभाल।
Citymirrors-news-चंडीगढ़ प्रमुख समाज सेवी एवं पिछले कई दशकों से समाज सेवा से सीधे तौर पर जुड़ी श्रीमती सुषमा गुप्ता ने आज हरियाणा प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन का कार्यभार विधिवत रूप से संभाल लिया। इस मौके पर हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता तथा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सुषमा गुप्ता के समाज को समर्पित कार्य को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अनुशंसा के बाद महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने श्रीमती सुषमा गुप्ता को प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी का वाइस चेयरपर्सन नियुक्त किया था मटका चौक स्थित प्रदेश कार्यालय पर पहुंचने पर प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डी आर शर्मा ने श्रीमती सुषमा गुप्ता का स्वागत किया इस मौके पर परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बचाना थे जिसके तहत सुषमा गुप्ता जैसे कर्मशील जो समाज में कुछ करने की भावना रखते हैं जैसे समाजसेवियों को आगे लाया जा रहा है श्री शर्मा ने सुषमा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि वह मनोहर लाल सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का सीधा फायदा आम जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी नियुक्ति से रेड क्रॉस सोसाइटी की कार्यप्रणाली में सुधार होगा इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा जी का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती सुषमा गुप्ता ने कहा कि उन पर जो विश्वास इन दोनों नेताओं ने किया है उनका यह प्रयास होगा कि वह उम्मीदों पर खरी उन्होंने कहा कि उनको पिछले दो दशक का अनुभव रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ काम करने का है और उनका यह प्रयास होगा कि अपने पूरे अनुभव का फायदा वह सोसाइटी में गुणात्मक सुधार के लिए लाए श्रीमती गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया कि वह रेड क्रॉस सोसाइटी का सीधा फायदा उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे जिनको इस सोसाइटी का फायदा वास्तव में मिलना चाहिए इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में उप महाधिवक्ता अजय शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परिवार प्रबोधन प्रमुख श्री प्रेम जी सहित पूरे प्रदेश में रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़े दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे