देश में महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर की कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही है। जो कि गरीब असहाय जरुरतमंद लोगो की सेवा करे रही है। शहर की लॉयन क्लब फरीदाबाद डेफोडिल ने ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है। लॉयन क्लब फरीदाबाद डेफोडिल जरूरमंद लोगो को
खाने के पैकेट वितरित कर रही है। और पानी कच्चा माल लोगों के घर तक भी पहुंचा रही है। क्लब के सदस्य लोगो को जागरुक भी कर रही है। लॉयन अनिल अरोड़ा की देखरेख में रोजाना ही करीब 400 पैकेट बांटने का लक्ष्य रखा है। और रोजाना ही ऐसे लोग की तलाश कर जो इसके सही हकदार है उन्हें खान-पीने का सामान बांटा जा रहा है। लेकिन खाना दते समय लोगोे को जागरूक किया जा रहा है। की साबुन से हाथ धोने और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखना है मुंह को मास्क से ढकना है। और अगर मास्क नहीं है तो फिर रुमाल से मुंह को ढक कर रखना है। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलना है। लॉयन अनिल अरोड़ा कहते है कि कोरोना के
चलते मजदूर लोगों के सामने खाने पीने की समस्या खड़ी हो गई है। इनकी परेशानी को देखते हुए कई सामाजिक संस्थाओं की तरह पूरे शहर में लॉयन क्लब फरीदाबाद डेफोडिल खाने का पैकट बांट रही है। अनिल अरोड़ा ने कहा है कि आज देश ऐसे मोड़ पर खड़ा जहां हर संपन्न लोगों को आगे आकर देश सेवा करते हुए अपना देश के प्रति अपना फर्ज निभाने का हक अदा करना है। रोजाना ही भोजन
के पैकेट वितरित किए जा रहे है। जिसमें सुरेश शर्मा, अनिल खुराना और ईश डुरेजा ने सहयोग राशि देकर इस सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए इस नेक कार्य में अपना संपूर्ण सहयोग दे रहे है।