जोनेजा ब्राइट स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड ने पीएम केयर्स फंड में 2.5 लाख और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 2.5 लाख का किया दान।
Citymirrors-news-जोनेजा ब्राइट स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित पीएम केयर्स फंड में 2.5 लाख रुपए और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 2.5 लाख दान दिया है। वही एफआइए चेरिटेबल सोसाइटी जो कि इस महामारी में योगदान दे रही है उसके लिये 21हजार देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी जोनेजा ब्राइट स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के एमडी अजय जोनेजा ने दी । उन्होंने जानकारी दी कि इस समय जैसा कि हम सभी जानते है की देश कोविड 19 जैसी एक विश्वव्यापी बीमारी से लड़ रहा है। भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है। और देश को आर्थिक मदद की जरूरत है तांकि सरकार इस बीमारी से।पीड़ित लोगों की सेवा कर सके । इसलिये यह दान किया गया है। अजय जोनेजा ने बताया कि इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय लेवल अमेरिका की सिख संस्था हैं जिनके साथ हम लोग लोगों की मदद कर रहे है।
।