कोरोना से हरियाणा में पहली मौत,67 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम।
हरियाणा में Coronavirus (Covid-19) से एक व्यक्ति मौत हो गई है। प्रदेश में यह पहली मौत है। इसी के साथ गुरुवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 35 तक पहुंच गई है। इनमें पांच वे मुस्लिम शामिल हैं, जो निजामुद्दीन के मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के मजहबी इजलास में शामिल हुए थे।अंबाला छावनी की टिंबर मार्केट निवासी 67 वर्षीय हरजीत सिंह कोहली को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था। बुधवार को देर रात पीजीआई में हरजीत सिंह की मृत्यु हो गई।
अंबाला के सीएमओ डाक्टर कुलदीप कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हरजीत सिंह की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है।
बृहस्पतिवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की जांच में आज जो छह रोगी पॉजिटिव आए हैं।
इनमें से पांच निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम से लौटे हैं।
इनमें अंबाला कैंट में दो जमातियों व पलवल जिला में भी तीन जमातियों के सैंपल पॉजिटिव आने की सूचना है।
जबकि एक अन्य पॉजिटिव हिसार में मिला है।
अंबाला निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार तक प्रदेश में 15 हजार 389 विदेशी नागरिक आ चुके हैं।
जिनमें 107 मरकज से लौटने वाले भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने 353 ऐसे लोगों की शिनाख्त की है, जो अब तक कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आने के बाद संदिग्ध हुए हैं।