महामारी में ड्यूटी निभाते हुए बीमारी का शिकार होकर असमय मृत्यु का शिकार हुई दिल्ली पुलिस की कॉन्स्टेबल शैली बैंसला को दिल्ली सरकार ने शहीद नही माना है । एक गरीब परिवार की बेटी विपरीत परिस्थितियों में मेहनत करके माँ बाप का नाम रोशन करती है और ड्यूटी निभाते हुए उसकी मृत्यु हो जाती है । विडंबना देखिए कि दिल्ली सरकार या दिल्ली पुलिस का कोई अफसर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना तक नही देता । इस बहन को नौकरी लगे हुए अभी 2 साल ही हुए थे । गरीब माँ बाप का सहारा थी ये बहन जिसे उन्होंने दूध बेचकर और खेती किसानी करके पढ़ाया था । आज उस परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है । दिल्ली सरकार बहाना बना रही है कि शैली को दिमागी बुखार था । जबकि शैली के कई साथी भी पॉजिटिव पाए गए है । कई रिपोर्ट्स बताती है कि अनेकों मामलों में पॉजिटिव होते हुए भी रिपोर्ट सही नही आती । दिल्ली सरकार से निवेदन है कि बहाने बनाने बंद करे और इस गरीब परिवार की बेटी को शहीद का दर्जा दे ।( बात से सहमत हो तो post share करें🙏🏼)