पिछले 3 दिन से पानी के लिये तरसता फरीदाबाद।
फरीदाबाद में पिछले 3 दिन से कई इलाकों में पानी और बिजली नही आने से लोगों को परेशानी डबल हो गई है। एक तरफ कोरोना का कहर ,वही ऊपर से पानी और बिजली की किल्लत। फरीदाबाद-वासियों की मुसीबतों का पहाड़ से टूट गया है। भीषण गर्मी में पिछले 3 दिन से शहर के पॉश सेक्टर-15ए के लोग प्यासे मर रहे हैं और लोगों को नहाने व कपड़े धोने के लिए पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं और कई घरों में लगी पानी की मोटर खराब हो चुकी है। सेक्टर में लगे अधिकांश ट्यूबवेल मरम्मत के अभाव में बन्द पड़े हैं। स्थानीय निवासी निगम के अधिकारियों से फरियाद करते करते थक चुके हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय विधायक के यहाँ भी सुनवाई नही। यही हाल पिछले दो दिन से सेक्टर-29 एरिया में है इसके साथ लगते बसेलवा कॉलोनी में भी कई जगह पानी नही आया । लोगों को प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है। बिजली भी कई कई घंटे गायब रहती है। सेक्टर-29 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तो शुक्रवार को पूरे दिन ही पानी नही आया। और बीती रात बिजली भी नही आई। लोगों के इंवेटर भी बैठ गए। लोगो ने पूरी रात गर्मी में गुजारी। इन सब मुद्दे पर जब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के ऑफिस में बात की गई तो बताया गया कि शहर के कई इलाकों में पानी का संकट है। इसके पीछे पिछले दिनों आई आंधी है । जिसके कारण ददसिया गाँव के पास रेनीवेल पानी की सप्लाई में लगे 48 बिजली के पोल अंधी में टूटने से पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है। वही बिजली के पोल भी टूट गए है। जिसके कारण पानी और बिजली का संकट पैदा हो गया है। जिसे शुक्रवार रात तक सही कर लिया जाएगा। कब तक स्थानीय निवासी अपने स्तर पर प्रयास कर के पानी का टैंकर बुला कर टैंकर वाला प्रति टैंकर 500 रु से 800 रु लेंगे यें देखने वाली बात होंगी।