कोरोना से त्रस्त जनता पर ऐतिहासिक पेट्रोल डीज़ल के रेट की मार।जनता नही भूलेंगी। देंगी वक्त पर जवाब। विजय प्रताप
कोरोना के कारण आम जनता वैसे ही त्रस्त है उस पर से बीजेपी सरकार लोगों पर महँगाई का बोझ डाल कर पूरी तरह से मारने पर तुली है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दम हुए हो। जबकि अन्तराष्ट्रीय लेवल पर कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट आई है। एक तरफ कोरोना की मार, दूसरी तरफ मारे भाजपा सरकार।
पेट्रोल-डीजल की कीमत में तो जैसे देश में आग लग गई हो. पिछले 19 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है. पहली बार एक लीटर डीजल की कीमत 80 रुपये के पार गई हो. पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत 10 रुपये 62 पैसा और पेट्रोल का भाव 8 रुपये 66 पैसा बढ़ा है.
यह बात फरीदाबाद के कांग्रेस लीडर विजय प्रताप ने प्रेसनोट जारी कर कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह दोगला चेहरा देश की जनता भली-भांति पहचान चुकी है। कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों की कितनी बड़ी दुश्मन है। इस बात से पता चल जाता है। की आज कोरोना जैसी महामारी के कारण देश पर घोर संकट आ गया है। जनता के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ रहे है। कंपनिया कर्मचारियों को निकाल रही है। और बीजेपी सरकार चुप चाप बैठी है। ही है।आर्थिक पैकेज का लाभ किसको मिल रहा है। जनता भली भांति जानती है।
दाम बढ़ने के बाद हरियाणा के मुकाबले पेट्रोल 8.46 व डीजल 8.60 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली एनसीआर में तेल के बढ़ते दामों की वजह से ट्रकों का माल भाड़ा भी बढ़ गया है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। ट्रांसपोर्ट सिस्टम महँगा होने के कारण कई समान महँगे हो रहे है। इस क्षेत्र के कारोबारी बताते हैं कि विभिन्न रूटों पर माल भाड़े में 7 से 8 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। जिसका असर रोजमर्रा के सामानों पर पड़ना लाजमी है। कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा है कि मानसून आने वाला है और अब तक बड़खल एरिया में नालों की सफाई नही हुई है। वही लोगों को पीने का पानी नही मिल रहा है। पानी और बिजली कब आ जाएं और चली जाएं कुछ पता नही रहता। बीजेपी सरकार के वादे केवल दिखावा और छलावा साबित हो रहे है। जनता समय आने पर वोट की चोट से हिसाब लेगी।