देश में कुछ शर्तों के साथ अगस्त महीने में खुल सकते है सिनेमाहॉल।
देश अब कोरोना को अपने जीवन का हिस्सा मान चुका है। और धीरे धीरे जीवन की पटरी को बैलेंस में लाने की कोशिश कर रहा है। इन सब के बीच लोगो के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर मनोरंजन का साधन सिनेमा हाल कब खुलेगे ?? कब वह पहले की तरह मूवी देख पाएंगे। इन सब संशय के बीच अच्छी बात यह है कि देशभर के सिनेमा हॉल अगले महीने यानी अगस्त में खुलने की उम्मीद जगी है। सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहा है कि 1 अगस्त से सिनेमा हॉल खोलन की अनुमति दी जाए। यदि 1 अगस्त से संभव न तो 31 अगस्त से पहले यह अनुमति दी जाए। निश्चित हैै की नई गाइडलाइन लागू करते हुए सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी जा सकती है।गाइडलाइन क्या होगी, इस पर मंथन जारी है।सिनेमा हॉल में सीटिंग अरेंजमेंट यानी बैठक व्यवस्था को लेकर कहा जा रहा है कि एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठने की अनुमति दी जाए। साथ ही पहली पंक्ति में जिस सीट पर दर्शक बैठे हैं, पीछे वाली पंक्ति में उससे पीछे वाली सीट खाली रखी जाए।