हाथरस गैंगरेप केस ने पूरे देश को फिर शर्मसार कर दिया है। पीड़िता के साथ पहले तो हैवानों की दरिंदगी और फिर पुलिसवालों की अमानवीयता से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस केस की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम की एसआईटी का गठन किया। गृह सचिव की अध्यक्षता वाली इस तीन सदस्यीय टीम में डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम को सदस्य बनाया गया है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर हाथरस गैंगरेप केस का संज्ञान लिया। पीएम मोदी ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने को कहा है। सीएम योगी ने यह जानकारी ट्विट कर दी।गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम योगी ने उनके खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने का भी आदेश दिया।