आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 5 लोगों को क्राइम ब्रांच पुलिस एनआईटी ने किया गिरफ़्तार ।
जैसे जैसे आईपीएल के दिन बढ़ते जा रहे है। क्रिकेट मैच रोमांच की और बढ़ता जा रहा है। और इसी का फायदा उठाते हुए शहर के कई सट्टेबाज मैच पर सट्टा लगाने में लगे हुए है। ऐसे ही क्राइम ब्रांच पुलिस एनआइटी ने ने IPL पर सट्टा लगा रहे लोगों को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है। जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
सतीश कुमार पुत्र भवानी दास निवासी मकान नंबर 381 जनता कॉलोनी थाना सरण फरीदाबाद
2.राशिद पुत्र रशीद खा निवासी फतेहपुर तगा थाना धोज फरीदाबाद
3.साजिद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मकान नंबर 85 अजी कॉलोनी थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़
4.सोनू पुत्र वेद प्रकाश निवासी हरफला थाना सदर बल्लभगढ़ फरीदाबाद
5.अमित भाटिया पुत्र किशन गोपाल निवासी मकान नंबर 1H 15A एनआईटी फरीदाबाद
In Case Fir no- 374 dt. 06-10-2020 U/S 13-3-67G.Act PS-Central Faridabad
IO Asi Mahesh Kumar
Recovery:- 54400/- RS 52 पत्ते ताश एक अखबारी कागज
पूछताछ रिपोर्ट:-आरोपीयान उपरोक्त पते के रहने वाले हैं आरोपीयान जुआ खेलने के आदी हैं आरोपीयान सब्जी मंडी आजरौंदा के पास जुआ खेल रहे थे जोआरोपी यान को जुआ खेलते हुए काबू किया जो आरोपियान के कब्जे से … 52 पत्ते तास एक अखबारी कागज और ₹54400 रुपए बरामद किए