बिहार चुनाव में नेताओं की रैली हो सकती है । लेकिन फरीदाबाद में दशहरा पर्व नहीं मनाया जा सकता। संजय भाटिया
CITYMIRRORS-NEWS-JAIVEER- दशहरा पर्व को मनाने को लेकर फरीदाबाद व हरियाणा का आवाम असमंजस की स्थिति में है। जहां सरकार ने प्रत्येक जिले के उपायुक्त को दशहरा पर्व मनाने की अनुमति देने के लिए अधिकृत किया है वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में दशहरा पर्व विभिन्न जगहों पर पिछले कई वर्षाे से मनाया जाता रहा है और इस बार भी इस आयोजन को लेकर हरियाणा के पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं आलोचक संजय भाटिया ने सरकार व प्रशासन को जल्द से जल्द इसकी अनुमति देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी दशहरा मैदान में प्रशासन द्वारा कुछ लोगों की कमेटी दशहरा आयोजन को लेकर बनाई गई थी और इस बार भी सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को साथ लेकर जिला प्रशासन को यह पर्व मनाना चाहिए। कोरोना महामारी के कारण ज्यादा भीड़ होने के अंदेशे को लेकर उन्होंनें कहा कि जब बिहार चुनावों में हजारों लोग नेताओं के भाषण सुनने के लिए एकत्रित हो सकते है तो अब यह बात बिल्कुल भी बेमानी लगती है। श्री भाटिया ने कहा कि हम अपना धार्मिक पर्व क्यों नहीं मना सकते। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर फिर भी सरकार व प्रशासन इसकी अनुमति नहीं देता तो प्रत्येक धार्मिक एवं सामाजिक संस्था से दस-दस लोगों के आने की अनुमति रावण दहन के समय दी जाए ताकि फरीदाबाद के विभिन्न हिस्सों में जहां-जहां रावण दहन का कार्यक्रम होता है, उनमें कम संख्या में लोग एकत्रित होकर रावण दहन का कार्यक्रम पूरे रीति रिवाज से सम्पन्न करवाएं। अंत में उन्होंने कहा कि ईश्वर वैसे भी इस समय बड़े क्रोधित मुद्रा में प्राणी मात्र से रूष्ट दिखाई दे रहे है और यही समय है कि हम अपने धार्मिक आयोजनों को सही तरीके व संपूर्ण रीति रिवाजों के तहत मनाने की कोशिश करें ताकि यह महामारी जल्द से जल्द खत्म हो सके।