अब पार्षद जयवीर खटाना ने कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर।
निकिता हत्याकांड में एक दिन पहले देर शाम हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा शोक व्यक्त करने पहुँची थी। लेकिन जब कुमारी शैलजा अपने काफिले के साथ वापस लौट रही थी तो वहाँ पहले से ही मौजूद पार्षद जयवीर खटाना और उनके समर्थकों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को आगे आना पड़ा। जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने पार्षद के खिलाफ शिकायत थाने में दी थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज भी कर ली थी। इसके बाद अब पार्षद जयवीर खटाना ने भी कांग्रेसियों पर कई आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवा दिया है। अब दोनों और से एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला काफी दिलचस्प हो गया है। वही निकिता के पिता ने एक दिन पहले ही राजनीति करने वाले से निवेदन किया था कि वह राजनीति न करे बल्कि उन्हें न्याय दिलाने में मदद करे। पढे एफआईआर