CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के 92 स्थानों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नगर निगम की वित्त संविदा समिति ने बुधवार इसकी मंजूरी दी। कैमरे लगाने पर 3 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल की मांग पर डिजीटल रैली में इनकी मंजूरी दी थी। बुधवार को वित्त संविदा समिति की अध्यक्षता महापौर सुमन बाला की अध्यक्षता में हुई, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, राज्य सरकार में चेयरमैन व पार्षद धनेश अदलखा सहित उपमहापौर मनमोहन गर्ग एवं समिति के सदस्य पार्षद कपिल डागर भी इसमें मौजूद थे। समिति ने इसके अलावा वार्ड-6 व 7 के लिए प्याली चौक से 60 फुट रोड तक नए नाले के निर्माण को भी मंजूरी दी। इस कार्य पर 2.46 करोड़ रुपये की लागत आएगी।दीपावली से पहले प्रत्येक पार्षद को मिलेंगी 50-50 लाइट: वित्त संविदा समिति ने दीपावली से पहले प्रत्येक पार्षद को 50-50 लाइट देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। वित्त समिति के प्रवक्ता धनेश अदलखा ने बताया कि ये लाइट दीपावली से पहले सभी 40 वार्ड में लग जाएं, इसके लिए अधीक्षक अभियंता रमेश बंसल को निर्देश दिया गया है।हारट्रोन कंपनी लगाएगी सीसीटीवी कैमरे: फरीदाबाद शहर में 250 नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे हारट्रोन कंपनी लगाएगी। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इन कैमरों के लगने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार आएगा। ट्रैफिक पुलिस इन सीसीटीवी कैमरों को ऐसे स्थानों पर लगवाएगी, जिससे आने वाले समय में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के ई-चालान भी किए जा सकें। इसके अलावा ये कैमरे शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध रोकने में भी सहायक होंगे।