नए साल पर उत्पात मचाने वालो की खैर नहीं। 2500 पुलिसकर्मी तैनात, होगी वाहनों की चैकिंग।
CITYMIRRORS-NEWS-पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के लिये 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, जो शहर के चप्पे चप्पे पर शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। पुलिस कमीश्रर हनीफ कुरैशी ने शहरवासियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के लिये चंडीगढ से भी 600 पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है जिसमें महिला पुलिस भी शामिल है। जो होटलो, रेस्टोरेंट, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पब, बार, पार्क, व भीड वाले क्षेत्रों में तैनात किये गये हैं। सभी डी.सी.पी, ए.सी.पी, थाना प्रभारी,चौकी इन्चार्ज, व ट्रैफिक पुलिस ने शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखते हुए शहर में नाकाबंदी कर दी है और आने जाने वाहनों की जांच की जा रही है।नये साल को लेकर फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने शहरवासियों की सुरक्षा के लिये हाई अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके चलते शहर में पुलिस के आला अधिकारियों ने नाके लगाकर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है ताकि शहर में सब लोग हर्षाेल्लास से नया साल मना सकें। पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरेशी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या को लेकर सुरक्षा प्रबंध के लिए पुख्ता इन्तजाम कर दिये गये हैं। बॉर्डर के अलावा जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। सभी डी.सी.पी, ए.सी.पी, थाना प्रभारी, चौकी इन्चार्ज, क्राईम युनिट व ट्रैफिक पुलिस शरारती तत्वों पर विशेष नजर बनाये हुए है। इस दौरान शराब पीकर गाडी चलाने व हुड़दंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गये हैं। उन्होने बताया कि नव वर्ष पर करीब 2500 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए है। ताकि शरारती तत्वों पर पुलिस अपनी पैनी नजर रख सके। इसके लिए पुलिस आयुक्त ने चंडीगढ से 600 पुलिसकर्मियों को बुलाया है जिनमें महिला पुलिस भी शामिल है। जो सभी शहर के होटलो, रेस्टोरेंट, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पब, बार, पार्क, व भीड वाले क्षेत्रों में तैनात किये गये हंै। ताकि शहर शांति और हर्षोल्लास से नये साल का जश्र मना सके । पुलिस आयुक्त ने सभी शहरवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि 31 दिसंबर के दिन नये साल आने का पर्व हर्षों उल्लास व उमंग के साथ मनाये। नववर्ष मनाते समय अपनी और दूसरों की सुरक्षा व सुविधा का भी ध्यान रखें। कानून व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस की मदद करें। पुलिस से सहायता लेने के लिए 100, 1091 पर काल करे। फरीदाबाद पुलिस सदैव आपके साथ है।