26वां वैश्य वार्षिक महोत्सव सेक्टर 31 के कम्युनिटी सेंटर में 24 को होंगा । बीआर सिंगला
Citymirrors-news-वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 द्वारा अपना 26वां वैश्य वार्षिक महोत्सव 24 नवंबर साँय7 बजे से आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी महासचिव बी आर सिंगला ने देते हुए बताया कि सेक्टर 31 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित होने वाले इस विशाल महोत्सव में फरीदाबाद व पलवल के विधायक दीपक मंगला व नरेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। प्रसिद्ध उद्योगपति एम पी रूंगटा व आर सी खण्डेलवाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे व धनेश कुमार मंगला स्वागताध्यक्ष होंगे जबकि नरेश अग्रवाल,जितेंद्र अग्रवाल व सुनील अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि होंगे। महोत्सव में समाज के मेधावी 31 छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ साथ समाज के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य आकर्षण के रूप में जहां स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत विशेष ग्रुप डांस होंगे वहीं मुम्बई से आये प्रसिद्ध गायकों द्वारा मस्ती भरे गीत प्रस्तुत किये जाएंगे। समाज के अध्यक्ष डी के माहेश्वरी व महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि वर्ष 1993 में स्थापित 900 परिवारों का प्रतिनिधित्व कर रही सतत सक्रिय यह वैश्य संस्था लगातार तीन वर्षों से फरीदाबाद की सर्वाधिक रक्तदान करने वाली NGO के नाते पुरस्कृत की जाती रही है,योग दिवस पर विशाल कार्यक्रम, जरुरतमंदों के लिए वस्त्र संग्रह, पौधारोपण,आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता, हेल्थ सेवाओं में सहायता,तीर्थ यात्राएं,बाल संस्कार कैम्प,महापुरुषों की जयंतियाँ आदि आदि लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक सेवा कार्य संस्था के नियमित कार्यक्रम हैं। महोत्सव को सफल बनाने के लिए व्यवस्था की दृष्टि से 26 उपसमितियां बनाई गई हैं जिनमे समाज की 60 कार्यक्रताओं की कर्मठ टीम दिन रात सक्रिय रूप से जुटी हुई है।