3100 बच्चों ने बनाया इंडिया रिकॉर्ड
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-11 स्थित डीपीएस के मैदान में सोमवार को विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने दस बार राष्ट्रगान गाकर इंडिया रिकॉर्ड बनाया है। राष्ट्रगान को लेकर पहली बार रिकॉर्ड बना है। इस मौके पर एसीपी राजेश चेची विधायक बड़खल सीमा त्रिखा और समाजसेवी प्रदीप राणा मुख्यतिथि के रुप में पहुंचे। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा आए मुख्यतिथियों का बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने इतने बड़े आयोजन करने के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई दी। और कहा कि जब तक हम सब में देशभक्ति की भावना नहीं होंगी । हम और देश कभी तरक्की नहीं कर सकेंगा। वहीं एसीपी राजेश चेची ने कहा कि दस बार राष्ट्रगान गाना अपने आप में ही बड़ी बात है। और सब लोगों को एक साथ जमा करना वाकई काबिले तारीफ है। इस अवसर समाजसेवी और एनआइटी -86 विधानसभा के प्रत्याशी भाई प्रदीप राणा ने कहा कि युवाओं को देखकर दिल जोश से भर जाता है। हम कही भी हो चाहे देश में हो या फिर विदेश में अपने देश को हमेशा आगे रखे । अगर हमारे अंदर देश भावना नहीं होंगी तो एक दिन फिर हम सब गुलाम हो जाएगें। राष्ट्रीय पहले बाकिं सब बाद में। वही दूसरी और कार्यक्रम का आयोजन संस्था की तरफ से रिकॉर्ड बनाने के लिए कई स्कूलों से बच्चों को बुलाया गया था। इसके लिए मैदान पर बच्चों से लगातार 10 बार राष्ट्रगान गवाया गया, लेकिन छोटे बच्चों के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। इस दौरान भीड़ व धूप के चलते तीन बच्चे मैदान पर ही गिर गए। बच्चों के गिरने से अफरातफरी रही, फिर मुंह पर पानी के छीटे दिए जाने के बाद बच्चे उठे। इसके बाद बच्चों के पेयजल के भी कोई इंतजाम नहीं दिखे। लगी हुई बोतल पर पानी के लिए छोटे-छोटे बच्चे आपस में लड़ते हुए दिखे। आयोजन करने वाली संस्था के कार्यकारी निदेशक चंचल लालियान ने बच्चों के गिरने की घटना से इनकार किया। इंडिया रिकॉर्ड संस्था कीओर से आए अशोक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रगान को लेकर पहली बार रिकॉर्ड बनाया गया है और इसमें 3100 विद्यार्थी थे। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।