34वें पीसीके कप विक्टोरा क्रिकेट क्लब ने किया अपने नाम।
34वें पीसीके कप का फाइनल मुकाबला रविवार को क्रेजी इलेवन और विक्टोरा ऑटो क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। गांव भूपानी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में विक्टोरा क्लब के 155 रन के जवाब में क्रेजी इलेवन की टीम 107 रन ही बना सकी।
टूर्नामेंट के आयोजककर्ता ललित कोहली ने बताया कि क्रेजी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले विक्टोरा क्लब को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 155 रन बनाए। बल्लेबाज गुनस्नेज ने नाबाद 61, नीरज ने 38 और अरुण ने 24 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों ने भी टीम के लिए रन जोड़े। क्रेजी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरबीर ने दो विकेट लिए। सूर्या, रजनीश ने एक-एक विकेट ली। 155 रन के जवाब में क्रेजी इलेवन की टीम 18़3 ओवरों में 107 रन बना सकी। विक्टोरा क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुनस्नेह और नीरज ने तीन-तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि मुकेश, विेरेंद्र और नमन ने एक-एक विकेट ली। गुनस्नेह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बेस्ट्समेन का इनाम अरुण को दिया गया। बेस्ट बोलर का इनाम हरबीर सिंह को मिला। बेस्ट विकेट कीपर का इनाम चंचल और सुरेंद्र को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज गुनस्नेह रहे।