34वें सूरजकुंड मेले में “रक्तदान शिविर” की भारत विकास परिषद् ने की पहल।
Citymirrors-news-आज भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा की कार्यकारिणी बैठक सुरेन्द्र जग्गा के निवास पर सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से 34वें सूरजकुंड मेले में””रक्तदान शिविर”” लगाने के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। संस्कार शाखा के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि हमारी संस्कार शाखा सूरजकुंड मेला स्थल पर 2 रक्तदान शिविर आयोजित करेगी, पहला रक्तदान शिविर 4-फरवरी एवं दूसरा रक्तदान शिविर 8-फरवरी को लगाया जाएगा। इसके लिए आज की बैठक में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं,और संस्कार शाखा के सभी सदस्य इसके लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं।
शाखा सचिव अजय मल्होत्रा ने बताया कि सूरजकुंड मेले के 34 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी समाजसेवी संस्था ने “रक्तदान शिविर” लगाने की पहल की है। और हमारी संस्कार शाखा इसे लगातार लगाने के लिए प्रयासरत रहेगी।
आज की बैठक में मुख्य रूप से अमर बंसल छाड़िया, सुनील गर्ग, अजय मल्होत्रा, अनूप गुप्ता, सुरेन्द्र जग्गा, महेंद्र सराफ, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग, अजय शर्मा, अनिल छाबड़ा, रमन सूद, सुभाष अग्रवाल, एवं रमा सरना, कल्पना अग्रवाल, रश्मि जैन, वन्दना दुआ, मंजू सराफ व नीरज जग्गा ने भागीदारी कर दोनों रक्तदान शिविरों को सफलतापूर्वक संपन्न करने की तैयारियों का जायजा लिया।
सुरेन्द्र जग्गा (मीडिया प्रभारी)