पार्षद सोमलता भड़ाना ने जताया आभार
CITYMIRRORS-NEWS-तोडफ़ोड़ समिति एनआईटी फरीदाबाद जोन का उपाध्यक्ष एवं शहरी व स्लम समिति का उपाध्यक्ष मनोनित करने पर वार्ड-24 की पार्षद सोमलता भड़ाना ने केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर,महापौर सुमन बाला,वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का तहे दिल से आभार प्रकट किया है। सोमलता भड़ाना ने कहा कि उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपकर उनपर जो आस्था व विश्वास व्यक्त किया गया है उसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगी। उन्होनें कहा कि नगर निगम की कमेटियों का गठन करने से पार्षदों में एकजुटता के साथ साथ आपसी सदभाव भी बढ़ेगा जिससे नगर निगम के विकास कार्यो में तेजी आएगी।