युग शीला शिक्षा केन्द्र के एक साल और भारत विकास परिषद के 53वां स्थापना दिवस के उपलक्षय में समारोह का आयोजन किया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-भारत विकास परिषद (हरियाणा दक्षिण प्रान्त) की नारायण शाखा द्वारा चलाये जा रहे’ युग शीला शिक्षा केन्द्र संतोष नगर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत 60 बेटियों को पढ़ाया जा रहा है जिसके 1 वर्ष पूरा होने व भारत विकास परिषद के 53वें स्थापना दिवस के उपलक्षय में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भूमि विकास सुधार निगम हरियाणा सरकार के चेयरमैन अजय गौड एवं भारत विकास परिषद के हरियाण प्रान्त संगठन मंत्री श्री राज कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर अजय गौड ने कहाकि भारत विकास परिषद की नारायणा शाखा एक पुण्य का कार्य कर रही है। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जो नारा दिया है उस नारे को भारत विकास परिषद जैसी संस्थाएं सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है जिसके लिए वह इस शाखा संचालकों का आभार जताते है। उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी एक समान है जिसको भाजपा सरकार ने साकार किया है। आज हमारे देश, प्रदेश व जिले की बेटियां अपने अपने कार्यो से नाम रोशन कर रही है चाहे वह हवाई जहाज चलाना हो, वैज्ञानिक हो, खेल हो सभी जगह पर हमारी बेटियों बेैटो के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है जो कि वाकई में काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के हरियाणा प्रान्त संगठन मंत्री राजकुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद का मुख्य ध्येय समाजसेवा में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाना है जिसके लिए परिषद हर समय तत्पर रहती है। इस अवसर पर नारायण शाखा द्वारा चलाये जा रहे ‘ युग शीला शिक्षा केन्द्र संतोष नगर महिला प्रमुख श्रीमती प्रतिभा तिवारी,शाखा अध्यक्ष राजीव पबरेज, सचिव निखिल गर्ग, कोषाध्यक्ष रोहताश कुमार व संगठन सचिव दीपक गोयल , देवेन्द्र अग्रवाल (देबू)ने कहा कि हमारी शाखा में लगभग 60 युवतियों को शिक्षित किया जा रहा है और उन्हे परिपक्व बनाया जा रहा है ताकि वह अपने पैरो पर खड़ा होकर एक मुकाम हासिल कर सके। इस अवसर पर सभी आये हुए अतिथिगणों ने परिषद की इस शाखा की भूरि भूरि प्रशंसा की।