बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेसियों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
CITYMIRRORS-NEWS-कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने महंगाई के मुद्दे पर आज भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि को लेकर अशोक तंवर कांग्रेस सीनियर लीडर सत्यवीर डागर,प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी प्रमुख रुप से गुडईयर चौक से बल्लभगढ़ अनाज मण्डी तक बैलगाड़ी पर सवार होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कई कार्यकर्ताओं सहित पहुंचे।इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के इस अनोखे प्रदर्शन में उनके साथ काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेसियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बढ़ती महंगाई से आहत गुस्साए कार्यकर्ता अपने हाथों में भाजपा सरकार के विरोध में लिखी हुई पट्टियां लिए हुए थे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है, बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। हालात यह पैदा हो गए है कि आम गरीब आदमी को दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। हाल ही में पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की कमर ही तोड़कर रख दी है वहीं प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि जीएसटी ने व्यापारियों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। सरकार की न नीति ठीक है और न नीयत, जिसके चलते समूचे हरियाणा प्रदेश में लोग हा-हाकर करते हुए सड़कों पर आ गए है। भाजपा के तीन साल लोगों के लिए विनाशकारी साबित हो रहे है, कभी धर्म के नाम पर कभी जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा
है। वहीं सीनियर लीडर सत्यवीर डागर ने कहा कि भाईचारे और शांति कहे जाने वाले हरियाणा प्रदेश को अब दंगाईयों के प्रदेश की संज्ञा दी जाने लगी है, जो बहुत ही शर्मनाक है। विकास के नाम पर प्रदेश में सिवाए जुमलों व झूठे वायदों के और कुछ नहीं मिल रहा वहीं बढ़ती बेरोजगारी के चलते युवा दिशाहीन होता जा रहा है। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बल्लभगढ़ की अनाज मण्डी में एक सभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के प्रति लोगों के बढ़ते आक्रोश से साफ हो गया है कि हरियाणा के लोग भाजपा सरकार से पूरी तरह से खफा कांग्रेस की ओर टकटकी लगाए बैठे है। आज देश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी में विश्वस व्यक्त करने को तैयार है, बस इंतजार है बस चुनावी समर का। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक,, कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा, मोहम्मद बिलाल, सरदार परमजीत गुलाटी महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश गोदारा, संगठन सचिव ललित भड़ाना, नेत्रपाल अधाना, दिनेश चंदीला, एस.एल. शर्मा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।