8 महीनें पहले लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनावों में चारों खाने चित।
Citymirrors-news-निर्वाचन आयोग के ताजा आकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीटों पर,वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 8 सीटों पर जीत रही है। लेकिन करीब 8 महीनें पहले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल करतें हुए दिल्ली के सातों सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की थी । और उसके बाद दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भी जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद विधानसभा चुनाव से करीब छह महीने पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक के बाद एक दांव चलते हुए पानी के बकाया बिल माफ कर दिया था। इसके तहत 13.5 लाख उपभोक्ताओं को फायदा हुआ। ‘आप’ सरकार के इस फैसले से 10 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं का बिल पूरी तरह माफ हो गया। सीएम केजरीवाल ने ई, एफ, जी और एच कैटिगरी की कॉलोनियों में रहने वालों के सौ फिसदी बिल माफ करने का एलाना कर दिया। बसों में महिलाओं को फ्री सेवा का ऐलान कर दिया। दिल्ली सरकार वैसे तो शुरु से ही हर महीने 20 हजार लीटर पेयजल नि:शुल्क दे रही थी। और वहीं स्वास्थ्य सेवाओं का ऐलान मौहल्ला अस्पताल भी आप प्रार्टी का खूब चला । वहीं आप कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को आप के कामों को गिनाया । पानी और बिजली में आम लोगों को राहत के साथ ही ऑटो रिक्शा वालों को भी दिल्ली सरकार ने राहत दी थी। ऑटो-रिक्शा की फिटनेस पर लगाने वाले चार्ज को खत्म कर दिया और साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस में 70 फीसदी तक की कटौती कर दी। यह बदलाव एक सितंबर से लागू किया था।दिल्ली सरकार ने 2020 में परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों की सीबीएसई बोर्ड की फीस भी माफ करने का फैसला लिया था। सरकार ने आदेश दिया था कि यह फीस वह खुद भरेगी। सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और कॉरेस्पॉडेंस से पढ़ाई करने वाले छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। दिल्ली सरकार ने एक और बड़े चुनावी दांव के तहत मेट्रो में भी महिलाओं को फ्री सफर की छूट देने की वकालत की थी। हालांकि दिल्ली के इस प्रस्ताव से केंद्र सरकार सहमत नहीं हुई और अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका
है।